×

फल-सब्जी, दूध डेयरी, किराणा की दुकाने खुली लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के चलते ब्रिक्री कम

वीकेंड कर्फ्यू पर दिखा सड़को पर सन्नाटा

 
दुकानदारों का कहना था कि वेकेंड कर्फ्यू होने की वजह  से ग्राहक कम आ रहे है।

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 अप्रैल से शाम 6:00 बजे से 19 अप्रैल सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। 

वीकेंड कर्फ्यू के चलते आज शहर में सन्नाटा नजर आया। सड़को पर न ही चहल पहल थी न ही लोगों की आवाजाही दिखाई दी। 

शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू वीकेंड कर्फ्यू के तहत किराने का सामान, फल-सब्जियां, डेयरी सहित पेट्रोल पम्प आदि खुले रहे, लेकिन यहां ग्राहकी कम ही देखी गई। ऐसे में शहर के दुकानदार, सब्जी विक्रेता खाली बैठे हुए नजर आए है। दुकानदारों का कहना था कि वेकेंड कर्फ्यू होने की वजह  से ग्राहक कम आ रहे है।

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सूना पड़ा हाथीपोल रोड