फतेहसागर की पाल पर स्कूटर समेत तफरीह का मज़ा
नो व्हीकल जोन में स्टंट बाज़ी
उदयपुर। लेकसिटी की जान फतेहसागर झील जहाँ शाम के वक़्त शहरवासी और पर्यटक झील की पाल पर टहलते है अपना समय व्यतीत करते है। वहीँ पर फतेहसागर के चारो ओर बाइक और दुपहिया वाहनों पर स्टंट बाज़ भी जनता का फ्री में मनोरंजन करते अक्सर नज़र आ जाते है।
आज शाम को फतेहसागर की पाल (नो व्हीकल जोन) में ऐसे ही एक महानुभाव न सिर्फ पाल पर अपनी दुपहिया वाहन पर अपनी शाही सवारी का लुत्फ़ उठाते हुए पाए गए। न पुलिस का डर न नियम कानून की परवाह। यह वहीँ फतेहसागर की पाल है जहाँ शाम के वक़्त आमजन, बच्चे, बुज़ुर्ग, पर्यटक पाल पर चलते झील का मोहक नज़ारो का आनंद उठाते है। तस्वीर में दिख रहे है यह महाशय अपनी स्कूटर समेत पाल पर आ धमके।
वैसे फतेहसागर की पाल पर अब तक तो शहर के कुछ उच्च संस्कारी युवा अपनी बर्थडे सेलिब्रेट करते नज़र आते थे अब शायद रानी रोड पर यदा कदा बाइक पर दिखने वाला स्टंट का नज़ारा पाल पर भी नज़र आ जाये।