नृत्यम डांस अकादमी द्वारा गणेश पर्व मनाया गया
मुख्य अतिथि पार्षद गिरीश भारती व नेहा कुमावत थे
Sep 20, 2023, 16:16 IST
उदयपुर 20 सितंबर । नृत्यम डांस अकादमी द्वारा गणेश चतुर्थी पर गणेश पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर छात्राओं ने कथक की प्रस्तुति दी। तीन ताल में कथक के तोड़े परम कवित आदि प्रस्तुत किए । मुख्य अतिथि पार्षद गिरीश भारती व नेहा कुमावत थे । नृत्यम डांस अकादमी की निर्देशिका सोनल गर्ग ने छात्राओं को गणपति वंदना सिखाई । वक्र तुण्ड महादेव तथा गंग गंग गणपति पर कथक की प्रस्तुति सिखाई गई । तबले पर महेश गंधर्व ने संगत दी। सलोनी, क्रीषा कोठारी, सभ्या अग्रवाल, नित्या ने वन्दना प्रस्तुत की । धन्यवाद ज्ञापन दिशा सरिया ने किया ।