निखर उठा कचरा स्टेण्ड, रंगोली में दिया स्वच्छता का संदेश
शहर के वार्ड नंबर 31 में सफाई अभियान
उदयपुर, 28 अगस्त 2024। नगर निगम, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर व फिनिलूप कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 31 में सफाई अभियान चलाया गया।
पार्षद विद्या भावसार ने बताया कि वार्ड 31 में गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 4 के सामने कचरा पाइंट को पूरी तरह से साफ किया गया और रंगोली बनाई गई तथा रंगोली के माध्यम से स्थानीय निवासियों को स्वच्छता का महत्व बताया और स्वच्छ उदयपुर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
फिनिलूप कार्यक्रम के सिटी लीड प्रदीप चौबीसा ने बताया कि शहर को प्लास्टिक कचरा मुक्त शहर बनाने के तहत नगर निगम के 12 वार्डों को मॉडल वार्ड बनाने की योजना है। फिनिलूप प्रोग्राम के अंतर्गत समुदाय की मोहल्ला कमेटी गठन, कचरा पाइंट हटाना, होम कंपोस्टिंग यूनिट तथा सेग्रीगेशन के लिए तरह-तरह की आईईसी गतिविधियां की जाती है। इस अभियान के दौरान शहरवासियों से अपील की गई कि अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें और उदयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।
अभियान में वार्ड 31 की पार्षद विद्या भावसार, प्रदूषण नियंत्रण मंडल उदयपुर क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना एवं मंडल के पायल पंचोली, अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी कुंज बिहारी पालीवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर, सहायक पर्यावरण अभियंता और सभी अधिकारी, नगर निगम से सैनिटरी इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम, जमादार प्रकाश व टीम, गुरुनानक विद्यालय की प्रधानाचार्य विभा व्यास, उप प्रधानाचार्य आलोक शर्मा व विद्यालय की एनसीसी विंग के विद्यार्थियों, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज उमरड़ा के विद्यार्थी, चाणक्यपुरी समिति से रमेश लालावत, करण सिंह शक्तावत, शांतिलाल अग्रवाल, महेश भावसार व सिद्धार्थ शक्तावत, फिनिलूप परियोजना के प्रबंधक बृंदा शर्मा व सिटीलीड प्रदीप चौबीसा व फिनिलूप टीम सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।