×

दिसंबर में हुआ गैस सिलेंडर मंहगा

सिलेंडर की कीमत में 50 रु का इजाफा

 

14.2 किलोग्राम का घरेलु सिलेंडर 598 रुपए की जगह 648 रुपए में

महंगाई का दौर, कोरोना काल और लॉक डाउन के बाद पहले ही लोगो की गृहस्थी मुश्किल थी।  अब महंगाई आपके रसोई में आग लगाने की तैयारी में है , जी हाँ  तेल बाजार की कंपनियों ने दिसंबर महीने के लिए गैस की कीमतों को जारी कर दिया है। बुधवार को गैर-सब्सिडी LPG सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर दी गई है। आज से आपका रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो जाएगा। LPG Gas cylinder की नई कीमतें 2 दिसंबर से लागू कर दी गई है। 

सिलेंडर की कीमत में 50 रु का इजाफा किया गया है। अब 14.2 किलोग्राम का घरेलु सिलेंडर 598 रुपए की जगह 648 रुपए में मिलेगा। मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते है तो वे उन्हें बिना सब्सिडी के बाजार मूल्य पर खरीदते है।