×

पिछोला के 10 फीट होते ही स्वरुप सागर लिंक नहर के गेट खोले

अब फतहसागर में दो तरफ़ा पानी की आवक 

 

अगले दो दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी

उदयपुर 15 सितंबर 2021।  लेकसिटी के बाशिंदो के उम्मीदों का सागर फतहसागर अब लबालब होने की दिशा में अग्रसर हो चूका है। 13 फीट भराव क्षमता वाली झील अभी वर्तमान में सवा पांच फीट जबकि अभी मदार लिंक नहर और स्वरुप सागर लिंक नहर के ज़रिये फतहसागर झील को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है। 

कल शाम 4 बजे देवास प्रथम के गेट छह इंच खोल दिए गए थे । हालांकि 34 फ़ीट भराव क्षमता वाले देवास प्रथम का जलस्तर 20 फ़ीट है लेकिन देवास में अच्छी बारिश के चलते व झीलों के भरने के लिए इसके गेट को खोलकर इसका पानी छोडा गया । देवास के गेट खोले जाने से सीसारमा का वेग 1 फ़ीट 6 इंच से बढकर पुन: दो फ़ीट हो गया था जिससे पीछोला झील का जलस्तर 10 फ़ीट हो गया। पिछोला झील का जलस्तर 10 फीट होते ही आज दोपहर स्वरूप सागर लिंक नहर के गेट खोल दिए ताकि पानी फतहसागर में छोड़ा जा सके। 

मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिनों 16-17 सितंबर को छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से उदयपुर और कोटा संभाग में भारी वर्षा होने की सम्भावना है।