फलासिया में तेज आवाज के साथ फटा गौरव पथ
कारण नही चला पता
May 24, 2024, 19:23 IST
उदयपुर 24 मई 2024। जिले की झाड़ोल उपखंड के आमलिया में कल देर शाम अचानक तेज आवाज के साथ सीसी रोड फट गया। रोड फटने की तेज आवाज दूर दूर तक ग्रामीणों को सुनाई दी।
अचानक तेज आवाज के साथ रोड के फटने से ग्रामीणों में दहशत फेल गई। कई ग्रामीण इसे गर्मी से फटने का कयास लगा रहे हे कोई इसे भूकंप से फटने का।
हालांकि कंक्रीट से बनी इस गौरव पथ के अचानक फटकर बीचों बीच करीब एक फीट का गड्ढा होने के कारणो का अभी तक पता नहीं चला। इसी के साथ आस पास की जमीन में भी दरार आने की बात भी सामने आई है।