गौरव श्रीवास्तव ने संभाला उदयपुर रेंज आईजी का पदभार
एसपी और अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत
उदयपुर , 26 जुलाई 2025 - रेंज के नए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (IGP) गौरव श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया और ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल सहित अन्य अधिकारीयों ने उनका स्वागत किया।
श्रीवास्तव का हालही में जयपुर सीएमओ से उदयपुर रेंज के आईजी के पद पर तबादला हुआ है।
मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी प्रधमिकताएं बताई। उन्होंने कहा की उदयपुर में बेहतर पोलिसिंग करने के लिए हर आवश्य्क कदम उठाए जाएंगे। साथ ही सीमा वर्ती इलाकों में हो होने वाली नारोकटिक्स की तस्करी पर भी अंकुश लगाने के लिए बॉर्डर पर नाकाबंदी बड़ाई जाएंगी।
उन्होंने कहा की आदिवासी क्षेत्रों में की कुछ प्रथाएं है जो कानून की नजर में गैर क़ानूनी है लेकिन से वह उनके मनाते आए हैं। लेकिन केवल क़ानूनी कार्यवाही करने से ुंस्का पूर्ण समाधान होना मुमकिन नहीं ये तभी हो सकता है जब इन क्षेत्रों का भी शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक स्तर पर विकास हो। और इसमें पुलिस का जो भी योगदान होगा वो किया जाएगा।
श्रीवास्तव ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जिनमे सेंट ईस्टिफन कॉलेज दिल्ली और आई आई टी दिल्ली से पानी पढ़ाई की विभाग और वर्तमान में वह चीफ मिनिस्टर सिक्योरिटी एंड विजिलेंस विभाग में आईजी के पद पर थे।