{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य बने प्रो. गौरव वल्लभ

2023 विधानसभा चुनाव में उदयपुर शहर से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव हारने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे  
 
 

उदयपुर 11 जून 2025। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल प्रो. गौरव वल्लभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन के साथ प्रो. गौरव वल्लभ की पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद टीम में शामिल होने कयासों पर आधिकारिक मुहर लग गई है। 

प्रधानमंत्री को आर्थिक व संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए यह परिषद एक सर्वोच्च संस्था है। प्रो. गौरव वल्लभ की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य के पद पर नियुक्ति बतौर अर्थशास्त्री की गई है। अब प्रो. गौरव वल्लभ भारत सरकार (विशेष रूप से प्रधानमंत्री) को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्थिक एवं संबंधित मुद्दों पर सलाह प्रदान करने का कार्य आर्थिक सलाहकार परिषद के माध्यम से करेंगे। 

परिषद के चेयरपर्सन अर्थशास्त्री एस. महेंद्र देव हैं। प्रो. गौरव वल्लभ देश-विदेश के कई आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बतौर वित्त के प्रोफेसर के रूप में सेवाएं देते आ रहे हैं। अर्थशास्त्री व वित्त विशेषज्ञ प्रो. गौरव वल्लभ के 100 से ज्यादा शोध-लेख दुनिया के श्रेष्ठ अकादमिक जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. गौरव वल्लभ के विभिन्न समसामयिक आर्थिक मुद्दों पर आलेख नियमित रूप से देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। प्रो. गौरव के आर्थिक-सामाजिक मुद्दों पर आधारित कई शोध पत्र देश-दुनिया की प्रतिष्ठित कांफ्रेंसेज में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।

आपको बता दे की प्रो. गौरव वल्लभ ने 2023 विधानसभा चुनावो में उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था।  चुनावो में पराजय के बाद वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।  प्रो. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।