×

गीतांजली हॉस्पिटल का माहेश्वरी समाज के साथ स्वास्थ्य जागरूकता पर हुआ विशेष कार्यक्रम

इसमें महेश्वरी समाज से लगभग 500 लोगों ने भाग लिया

 

उदयपुर 28  अगस्त 2024। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की पहल की गयी। इस कड़ी में सबसे पहली शुरुआत माहेश्वरी समाज के साथ स्व. नर्मदा देवी ऑडिटोरियम में की गयी। इसमें महेश्वरी समाज से लगभग 500 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य समाज का निर्माण करना था जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी सेहत के प्रति सजग रहे। गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा माहेश्वरी समाज को हॉस्पिटल से जुड़ने पर इलाज लेने पर विशेष छूट दी गयी है जिसका वो लाभ ले रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में गीतांजली हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ संजय गांधी, डॉ अनीस जुक्करवाला, डॉ जी.के मुखिया, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ आशीष जाखेटिया व अन्य विभाग के डॉक्टर्स भी शामिल थे जिनको माहेश्वरी समाज के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान गीतांजली डेंटल व रिसर्च इंस्टीट्यूट से डॉ ज्योति कुंडू द्वारा विशेष छूट कूपन की जारी किया गया व उपस्थित माहेश्वरी समाज के लोगों के बीच ये कूपन वितरित किये गए।

गीतांजली हॉस्पिटल के डी.जी.एम सेल्स एंड मार्केटिंग कल्पेश चन्द रजबार ने कहा की गीतांजली हॉस्पिटल इस तरह से अन्य समाजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने व साथ जुड़ने के लिए सदेव तत्पर है जिससे समाज में सेहत के प्रति जागरूकता लाई जा सके। साथ ही उन्होंने अपील की गीतांजली हॉस्पिटल के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में विभिन्न समाज आगे आकर जुड़े, जागरूक बने व स्वास्थ लाभ अर्जित करें। कार्यक्रम का संचालन सीनियर मेनेजर एचआरबीपी राधिका सुवालका व मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी.आर कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर द्वारा किया गया।