×

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर CM गहलोत शाम 4 बजे लेंगे बैठक 

कोविड रिव्यू बैठक में बड़े फैसले भी लिए जा सकते

 

जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या होगी ज्यादा उस क्षेत्र को किया जा सकता है सील 

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और स्कूल में बच्चों के संक्रमित मामलों को  देखते हुए राजस्थान के CM अशोक गहलोत बेहद चितिंत है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड रिव्यू बैठक बुलाई है

इस बैठक में कोरोना के मामलों को देखते हुए बड़े फैसले भी लिए जा सकते है।  इस बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक्शन प्लान की तैयारी की जाएगी। बैठक में खासतौर पर अस्पतालों और सीएचसी में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने, कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, ज्यादा संक्रमित मिलने वाले क्षेत्र को सील करने जैसे फैसले भी किए जा सकते हैं। इसी के साथ वैक्सीनेशन  की गति को तेज करने पर भी फैसला लिया जाएगा।  

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, डीजीपी, स्वास्थ्य विभाग,परिवहन विभाग के एसीएस-प्रमुख सचिव बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल सम्भागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर,एसपी और मेडिकल डिपार्टमेंट के सीनियर अफसर भी VC से जुड़ेंगे।