चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की डॉ. लक्ष्यराज से भेंट
Sep 13, 2023, 16:52 IST
उदयपुर 13 सितंबर 2023 । भारतीय सशस्त्र बल के चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह और जनरल अनिल चौहान के बीच करीब आधे घंटे तक विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जनरल चौहान ने कहा कि वे मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान से बेहद प्रभावित हैं, जिससे उन्हें जीवंत प्रेरणा और जज़्बा मिलता है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने जनरल चौहान को उदयपुर आने का आमंत्रण दिया।