छठ पूजा के पहले तैयार हुए घाट का लोकार्पण
ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की सार्थक पहल
उदयपुर 28 अक्टूबर 2024। ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के विधायक मद से निर्मित छठ पूजा घाट का रविवार 27 अक्टूबर 2024 को विधायक फूल सिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन, समाज सेवी रवींद्र श्रीमाली, निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी द्वारा लोकार्पण किया गया।
नगर निगम क्षेत्रीय पार्षद एवं उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि बिहार समाज समिति के आग्रह पर उदयपुर ग्रामीण विधायक विधायक फूल सिंह मीणा द्वारा छठ पूजा घाट हेतु 7 लाख की राशि जारी की गई थी। जिस पर नगर निगम निर्माण समिति द्वारा समय रहते हैं इस काम को छठ पूजा के पहले किया संपूर्ण गया। महापौर गोविंद सिंह टांक ने इस कार्य को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए थे, निर्देश की पालना में निर्माण समिति अध्यक्ष कोठारी ने इस काम को समय पर पूरा करवाया।
लोकार्पण अवसर पर दीपक बोल्या, हजारी जैन, मोहन गुर्जर, बिहार समाज समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह , सचिव सुनील सिंह तथा बड़ी संख्या में शहरवासी और बिहार निवासी उपस्थित रहे।
बिहार सामाजन ने जताया आभार
नगर निगम द्वारा रविवार को आयोजित किए गए छठ पूजा स्थल लोकार्पण कार्यक्रम में बिहार समाज द्वारा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक , उप महापौर पारस सिंघवी आदि का धन्यवाद देते हुए बिहार समाज की सहायता को लेकर आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में शहर विधायक तारा चंद जैन तथा रविन्द्र श्रीमाली ने बिहार समाज के पुरुषार्थ को सराहा तथा दीपावली और छठ पूजन की अग्रिम शुभकामनाएँ दी ।