डूंगरपुर में स्कूटी वितरण में देरी पर छात्राओं का प्रदर्शन
1168 छात्राओं को अब तक नहीं मिली स्कूटी
डूंगरपुर 16 दिसंबर 2024। जिले में 2022-23 सत्र की छात्राओं को स्कूटी वितरण में हो रही देरी को लेकर छात्राओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लंबे समय से इंतजार कर रही छात्राओं ने आखिरकार जिला कलेक्टरी के बाहर धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि 2024 सत्र की छात्राओं को स्कूटी वितरित कर दी गई है, जबकि उनके सत्र की 1168 छात्राओं को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है।
धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि वे लंबे समय से स्कूटी मिलने का इंतजार कर रही हैं। स्कूटी योजना के तहत पात्र छात्राओं को पहले से ही स्कूटी मिल जानी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक वितरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इस देरी ने छात्राओं को परेशान और नाराज कर दिया है।
छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूटी वितरित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि योजना में पारदर्शिता की कमी और वितरण प्रक्रिया में भेदभाव उनके लिए चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले को प्राथमिकता से हल किया जाए ताकि उन्हें उनके अधिकार मिल सकें।
इस विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। अब देखना होगा कि संबंधित अधिकारी इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करते हैं और छात्राओं की मांगों को पूरा करते हैं।