×

GITS ने पांच गांवों के विकास की पहल की

उन्नत भारत अभियान

 

उदयपुर 1 अक्टूबर 2024। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज (GITS) डबोक उदयपुर उन्नत भारत अभियान के तहत ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के माध्यम से GITS ने पांच गांवों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करने का निर्णय लिया है।

संस्थान के निदेशक डॉ एन एस राठौड़ ने बताया कि उन्नत भारत अभियान का उद्देश्य गांधी जी के दृष्टिकोण के अनुसार आत्मनिर्भर 'ग्राम गणराज्यों' का निर्माण करना है। वर्तमान में भारत की 70% जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और हमारे श्रम बल का 51% कृषि अर्थव्यवस्था में संलग्न है, जबकि इसका योगदान भारत के जीडीपी में केवल 17% है।

ग्रामीण और शहरी भारत के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, आय और बुनियादी सुविधाओं के मामले में मौजूद असमानताएं के बीच सामंजस्य बैठाना है। उन्नत भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को बेहतर बनाना और विकास की प्रक्रियाओं में परिवर्तन लाना है। 

GITS ने इस दिशा में अपने अपने संस्धानों का उपयोग करते हए गाँवों के विकास के लिए एक कार्य योजना बनाई है। इस पहल के तहत गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा क्योंकि कि स्थानीय संसाधनों का सही उपयोग और ज्ञान का प्रसार ही ग्रामीण विकास में वास्तविक परिवर्तन ला सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ विशाल जैन के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत विकास के लिया महाराज की खेड़ी, देबारी, गुड़ली, नांदवेल और मेड़ता ग्राम को गिट्स के द्वारा गोंद लिया गया है। इन ग्रामो के सरपंचो के साथ विचार विमर्श करके विकास का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। 

इस अवसर पर संस्थान के वित्त नियंत्रक बी एल जांगीड़ ने कहा कि "हमारा लक्ष्य इन गांवों में स्थायी विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार करना है। हम ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि वे अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकें। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवानी शर्मा द्वारा किया गया।