×

GITS को मिला एक्सीलेंस इन इंजिनियंरिंग का अवार्ड

गिट्स को समाज में शिक्षा के प्रति योगदान एवं विभिन्न उत्कृष्ठकार्यों के लिये यह अवार्ड प्रदान किया गया

 

उदयपुर 17 जनवरी 2024। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर को द रॉयल रिट्रीट रिसोर्ट में रेडियो सिटी द्वारा आयोजित भव्य समारोह में गिट्स को ‘‘एक्सीलेंस इन इंजीनियरिंग’’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड संस्थान के निदेशक डॉ एन.एस. राठौड़ द्वारा प्राप्त किया गया। श्री राठौड़ ने बताया कि यह अवार्ड गिट्स में एकेडमिक एव इनोवेशन में हो रहे सतत् प्रगति,  रिसर्च, फेकल्टी मेम्बर्स द्वारा किये गये पेटर्न, प्लेसमेंट,  आईडिया लेब और एम.एस.एम.ई. ट्रेनिंग सेन्टर के स्थापना, राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लेब,  विभिन्न प्रतिष्ठित एवं एम.एन.सी. कम्पनीज के मध्य एम.ओ.यू., नेक ए और एनबीए एक्रीडेशन तथा पिछले तीन वर्षो से प्रदेश स्तर पर हो रहे हेकाथान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया।

गिट्स को समाज में शिक्षा के प्रति योगदान एवं विभिन्न उत्कृष्ठ कार्यों के लिये भी यह अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ द्वारा प्राप्त किया गया। उपरोक्त दोनो अवार्ड अभिनेत्री मधुरिमा तुली एवं चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिससर असित कुकैन द्वारा प्रदान किया गया।

विदित हो कि गिट्स पिछले 5 वर्षो से दक्षिणी राजस्थान प्रथम तथा प्रदेश स्तर पर तृतीय पायदान पर स्थापित है।