21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चेम्पियनशिप में गिट्स की छात्रा ने जीता कांस्य पदक
छात्रा सुदीक्षा सिंह देवडा ने शानदार प्रदर्शन
गीतांजली इन्स्टिटियूट आफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) के इलेक्ट्रिोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन की छात्रा सुदीक्षा सिंह देवडा ने 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चेम्पियनशिप में कास्य पदक जीतकर पूरे उदयपुर सम्भाग का नाम रोशन किया।
संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि राजस्थान रायफल द्वारा जयपुर में आयोजित 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन चेम्पियनशिप-ं2023 में छात्रा सुदीक्षा सिंह देवडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में 50 मीटर रेंज में 600 में 564 का स्कोर बनाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया।
शूटिंग प्रतियोगिता में छात्रों को एकाग्रता, मानक ध्यान तथा व्यक्तिगत इच्छाशक्ति की अधिक आवश्यकता होती हैं तथा कवरेज एवं फोकस पर केन्द्रित होना पडता हैं।
छात्रा के इस ऐतिहासिक जीत पर इलेक्ट्रिोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अमृत अनिल राव पुरोहित, बेसिक साईंस विभागाध्यक्ष डाॅ. विशाल जैन व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने बधाई दी हैं।