GITS के विद्यार्थियों ने 2 राष्ट्रीय हैकथाॅन जीते
राजधानी जयपुर में आयोजित 2 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हैकथाॅन में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।
उदयपुर 21 अक्टूबर 2024। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के विद्यार्थियों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 2 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हैकथाॅन में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।
संस्थान निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि हैकथाॅन प्रतियोगिता में भारत सरकार व राज्य सरकार तथा विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनीज के प्राॅब्लम्स का हल विद्यार्थी इनोवेशन और तकनीकी माध्यम से प्रदान करते हैं। यह एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता हैं। जिसमें पूरे देश के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। छात्रों ने जयपुर में आयोजित 02 राष्ट्रीय स्तर के हैकथाॅन में शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दोनों हैकथाॅन में उत्तरी भारत के विभिन्न इन्जिनियरिंग संस्थानों व विश्वविद्यालयों से लगभग 175 से ज्यादा टीमों ने प्रतिभाग किया।
पहला हैकथाॅन जे.ई.सी.आर.सी. विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित हुआ। जिसमें गिट्स की टेक्ट टाइटन टीम मोहम्मद फुरकान, आदित्यराज सिंह, अदिति माहेश्वरी व मोहित जोशी ने ए.आई. आधारित वन्यजीव घुसपेठ प्रणाली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर पचास हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
दुसरा हैकथाॅन ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी जयपुर में आयोजित हुआ जिसमे गिट्स की इको हसलर टीम मनीष साहू, महक राही, दीपेश सोनी व अमृत झा ने खाद्य सुरक्षा डिवाइस बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर पच्चीस हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। ये दोनों प्रोजेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर लतीफ खान के निर्देशन में बनाये गये थे।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि हमारे छात्रों ने जिस तरह से दो राष्ट्रीय स्तर के हैकथाॅन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। वह आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। संस्थान हमेशा एक प्रतिभावान छात्रों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करता रहेगा, ताकि भविष्य में भी सफलता इनके कदम चुमे। छात्रों के इस हैकथाॅन विजय में डाॅ. विजेन्द्र कुमार मौर्य की भूमिका सराहनीय रही।