×

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, होमगार्ड स्वयंसेवको के रिक्तपदों पर होगा नामांकन

10 जून से होगा ऑनलाइन आवेदन
 
 
अभ्यर्थी जिले का मूल निवासी होना चाहिए

उदयपुर, 3 जून 2020। राजस्थान गृह रक्षा (होमगार्ड) के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केन्द्रों/उप केन्द्रों सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कम्पनियों में होमगार्ड स्वयंसेवको के 2 हजार 500 रिक्त पदों पर नामांकन ;के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

महानिदेशक होमगार्डस राजीव दासोत ने बताया कि लॉकडाउन में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा शिथिलता प्रदान किये जाने के परिपेक्ष्य में नामांकन के लिए आवेदन पत्र अब 10 जून से 9 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में 4 मार्च को विज्ञप्ति जारी की गई थी, किन्तु कोरोना महामारी के कारण उसे स्थगित कर दिया गया। दासोत ने आवेदकों को अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना समय सीमा में ऑनलाईन आवेदन करने को कहा है।

अभ्यर्थी जिले का मूल निवासी होना चाहिए

महानिदेशक ने बताया कि नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल से 08 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। राजस्थान गृह रक्षा नियम 1962 के अनुसार आवेदक की आयु 01.04.2020 को 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आवेदक संबंधित जिले का मूल निवासी होकर भर्ती केन्द्र/उपकेन्द्र से संबंधित नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, तहसील में गत 03 वर्षो से लगातार निवास करने वाला होना चाहिए।नामांकन प्रक्रिया में राज्य सरकार के नियमानुसार विभिन्न वर्गो को आरक्षण लागू रहेगा।

वेबसाईट पर मिलेगी विस्तृत जानकारी

इधर, होम गार्ड कमांडेट प्रणय जसोरिया ने बताया कि नामांकन के समस्त चरणों यथा पंजीकरण एवं प्रमाण-पत्रों की जांच, शारीरिक माप-तोल परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा विशेष योग्यता का विवरण विभागीय वेबसाईट पर देखा जा सकता है। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन पत्र भरने से पूर्व विभागीय विज्ञप्ति का भली भाँति अध्ययन कर ले।