×

दुकानो के बाहर सड़क पर रखे सामान को जब्त किया गया

उदयपुर नगर निगम की कार्यवाही 
 

उदयपुर 16 मई 2024 नगर निगम की ओर से गुरुवार को फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। निगम की टीम ने गुलाब बाग से लेकर बापू बाजार तक दुकानो के बाहर सरकारी सड़क पर रखे सामान को जब्त किया गया। 

इस दौरान दुकान दार निगम के अधिकारियों से सामान वापस देने की गुहार भी लगाते रहे। लेकिन किसी सामान को लौटाया नही गया। 

निगम की टीम ने दुकानदारो को आगाह भी किया वापस किसी भी तरह के बोर्ड और समान बाहर नही रखे जिससे व्यस्तम बाजार में ट्राफिक जाम की स्थिति बन जाये।