×

कोरोना वैक्सीनेशन की अफवाह के खिलाफ सरकार करेगी कार्यवाही

केंद्र सरकार ने एक अहम निर्णय लिया 

 
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून औऱ आईपीसी की धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही की जा सकती है

कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरु हो गई थी। ऐसे में सभी जगह हेल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाए जा रहे है। कई लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई भ्रम है। इस बीच कई लोगों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें उड़ाने शुरु कर दी है। इन सभी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र की ओर से सभी राज्यों और केद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखे गए है। पत्र में लिखा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून औऱ आईपीसी की धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही की जा सकती है।

वहीं लिखा है कि वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह और भ्रमात्मक खबर फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही बहुत जरुरी है। इसके साथ ही राज्यों को विश्वसनी. तथ्यों और सूचनाओं के प्रसार की सलाङ दी है।