महामहिम राज्यपाल पहुंचे बांसवाड़ा
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-महामहिम राज्यपाल पहुंचे बांसवाड़ा
बांसवाड़ा 2 मई। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े गुरूवार को सायं बांसवाड़ा पहुंचे। सर्किट हाऊस में पहुंचने पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला एवं जीजीटीयू के कुलगुरू प्रो. के.एस. ठाकुर ने महामहिम राज्यपाल की अगवानी की तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को प्रातः 8 बजे गोेविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय-बांसवाड़ा, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा-राजस्थान (जयपुर) एवं शिक्षा संस्कृतिक उत्थान न्यास-राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के माहीडेम रोड-ग्राम बड़की स्थित राणा पूंजा सभागार में ’’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन में शिक्षक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका’’ विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी होंगे जबकि सारास्वत अतिथि क्षेत्रीय प्रचारक-राजस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम होंगे। इनके अलावा आयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा शासन सचिवालय-राजस्थान भानूप्रकाश एटरू एवं गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. के.एस. ठाकुर विशिष्ट अतिथि होंगे।