×

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे उदयपुर 

डोटासरा के स्वागत के लिए बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता और चुनावी दावेदार मौजूद रहे

 

उदयपुर 24 अगस्त 2023। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज उदयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर डोटासरा के स्वागत के लिए बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता और चुनावी दावेदार मौजूद रहे। 

इस दौरान डोटासरा का स्वागत किया गया तो वही मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने बीजेपी की गुटबाजी को लेकर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है लेकिन उनके नेता एक साथ नहीं है इसी वजह से चार अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार बेहतरीन काम कर रही है ऐसे में बीजेपी के साथ परिवर्तन का इंतजार वर्ष 2024 के लिए कांग्रेस भी कर रही है। यही नहीं राजस्थान के सरकार के कार्यों को भी डोटासरा ने बताया और कहा कि मिशन 2030 के लिए कांग्रेस सरकार प्रयासरत है और राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए काम किए जा रहे हैं। दूसरी और आगामी चुनावों के लिए भी कांग्रेस को तैयार बताया।