×

ग्राहक पंचायत ने क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को दिया ज्ञापन

4 सूत्रीय मांगो कॊ लेकर दिया ज्ञापन

 

उदयपुर 27 दिसंबर 2023। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के ग्राहक पखवारा के तहत ग्राहकों कॊ निजी बसों मे यात्रा करने पर टिकट अनिवार्य बस मालिक द्वारा दिया जाये ताकि यात्रियों से अधिक राशी नहीँ ले सके । इस तरह 4 सूत्रीय मांगो कॊ लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने पी.एल.बामनिया क्षेत्रीय एवं अनिल सोनी जिला परिवहन अधिकारी कॊ आरटीओ ऑफीस पहुँच कर पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौपकर वार्ता की ।

यह जानकारी ग्राहक पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि निजी बस एवं शहर मे चलने वाले टेम्पो ,केब वाहनों मे किराये की सूची अनिवार्य रुप से लगाते हुए चालक के मोबाइल नम्बर वाहनों के अंदर एवं बार लगाये जाये ।इसी के साथ परिवहन अधिकारियो एवं टोल फ्री नम्बर प्रिंट किये जाये ताकि महिलाएँ एवं बुजर्गों कॊ कोई परेशानी आने पर फोन किया जा सके ।

इसी के साथ स्कूल बसों की फिटनेस एवं सीएनजी से चलने वाहनों कॊ समय समय पर निरीक्षण किया जाये ताकि इसमे स्कूल जाने वालो के साथ कोई हादसा नहीँ हो । इस माँग पत्र पर  दोनो अधिकारियों ने उचित कार्यवाई करते हुए आम जनता कॊ राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया । 

प्रतिनिधिमंडल मे ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल, रमेश सोनार्थी, मांगीलाल भोई, सत्यनारायण प्रजापत, बड़गाँव महिला अध्यक्ष राजुकुंवर चौहान, तरुणा पुरोहित, संगीता जेन, नरोत्तम गौड़ ,डॉ.कुणाल आमेटा आदि शामिल थे ।