मंडी शुल्क को लेकर बंद रही अनाज मंडी
उदयपुर 24 फ़रवरी 2025। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर के निर्णय के बाद प्रदेश भर की अनाज मंडी बंद रखी गई। आगामी तीन दिनों तक चलने वाली इस हड़ताल के कारण अनाज मंडियो को न खोला जाएगा न ही माल मंगवाया जायगा।
मंडी शुल्क को लेकर हो रही इस हड़ताल का असर पहले ही दिन उदयपुर मंडी पर भी देखने को मिला जंहा हमेशा चहल पहल देखने मिलती थी, वह मंडी आज हड़ताल के कारण सुनी दिखाई दी। बंद के चलते इस दौरान मंडी के अंदर किसी भी तरह की लोडिंग अनलोडिंग नहीं हुई।
संस्था के अध्यक्ष चंदन जावरिया ने बताया कि मंडी बंद में मंडी की व्यापार मंडल, लघु वन उपज एसोसिएशन, उदयपुर किराना संगठन एवं मंडी की अन्य सभी संस्थान ने भी बंद को पूर्ण समर्थन मिला।
उन्होंने बताया कि अब तक तो सभी व्यापारियों से समझाइश रखी है, मांगें नहीं मानने पर प्रदेशन भी किया जायेगा वही संगठन ने किसानों व व्यापारियों से सोमवार से 26 फरवरी तक मंडी की तरफ या अंदर नहीं आने की अपील की है।