23 से 26 फ़रवरी तक बंद रहेगी अनाज मंडी
मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क को समाप्त करने की मांग
Updated: Feb 22, 2025, 15:36 IST
उदयपुर 22 फ़रवरी 2025। राजस्थान खाद्य व्यापार संघ जयपुर की ओर से 23 फ़रवरी से 26 फ़रवरी 2025 तक मंडी बंद के आह्वान के चलते उदयपुर कृषि मंडी (अनाज) भी बंद रहेगा।
इस बंद को उदयपुर संघ के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन देते हुए मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क को समाप्त करने की मांग की। साथ ही बलीचा गौण मंडी में उदयपुर दाल चावल व्यापार संघ के व्यापारियों को भूखंड दिलाने एवं राज्य की अन्य मंडियों की कई समस्या के निराकरण की भी मांग की है।