×

दुल्हन से पहले देश, वोट डालने दुल्हा बारात सहित  पहुंचा

मतदान के बाद निकाली बारात

 

उदयपुर 26 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में कम मतदान के बाद दूसरे चरण में अपार का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान शुरू होने से पहले ही बूथ पर कतार लग गई। 

उदयपुर के चित्तोड़ संसदीय सीट पर मतदान के दौरान देबारी पंचायत में एक दुल्हा बारात निकालने से पहले पूरी बारात सहित ढोल धमाके से वोटिंग करने पहुंचा। 

देबारी निवासी जितेंद्र वैष्णव की बारात देबारी से 50 किमी दूर देलवाड़ा जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंची। मतदान दिवस से पूर्व क्षेत्र के वर्त्तमान उप सरपंच चंदन सिंह देवडा ने तमाम बारातीयो को भी पहले वोट फिर शादी के लिए प्रेरित किया। गाजे बाजे से जब पूरी बारात वोट डालने पहुंची तो पोलिंग बूथ पर पूरा माहौल ही उत्साहित हो उठा।