गुजरात के Sardar Patel University ने किया नाट्य निर्देशक सुनील टांक का सम्मान
उदयपुर30.12.23 - गुजरात के आणन्द ज़िले में Sardar Patel University के हिंदी विभाग ने 3 दिवसीय “राष्ट्रीय हिंदी नाट्य कार्यशाला” आयोजित की गयी, जिसमें उदयपुर के नाट्य निर्देशक सुनील टांक को विशेषज्ञ व अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जहाँ सुनील टाँक ने नाट्य प्रशिक्षण दिया।
गुजरात के अलग-लग प्रांत के छात्रों सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतर प्रदेश, बिहार,नेपाल व बंगाल के सभी छात्र स्नातकोतर (Master Degree) व डॉक्टरेट डिग्री (PhD) के कुल 76 विधार्थियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें नाट्यशास्त्र, रंगमंच एवं अभिनय की बारिकियाँ व उनके सिद्धान्तो के बारे में जाना।
समापन पर सुनील टांक के निर्देशन में एक नाट्य प्रस्तुति भी दी गयी गौरतलब है की Sardar Patel University के कुलपति डॉ. निरंजन पटेल ने सुनील टांक को भारतीय रंगमंच में विशेष योगदान के लिये स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिलीप मेहरा व संयोजिका डॉ. पार्वती गोसाईं. व विभाग के आचार्य डॉ. हँसमुख परमार, डॉ. अनिला मिश्रा, डॉ. सीमा राठोड़ सहित गुजरात रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी कनुभाई पटेल, कुमार भोई , सुरेश पटेल व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे उल्लेखनीय है कि सुनील टांक ने भारतीय कलाओं व रंगमंच पर व्याख्यान भी दिया।