ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने उदयपुर कोर्ट में DJ पदभार ग्रहण किया
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ज्ञान प्रकाश गुप्ता का स्वागत किया
May 24, 2024, 18:57 IST
उदयपुर जिला कोर्ट में कई समय से डीजे का पद रिक्त चल रहा था। ऐसे शुक्रवार को डीजे ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ज्ञान प्रकाश गुप्ता का स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ज्ञान प्रकाश गुप्ता को ओपरणा ओढा कर स्वागत किया।
सम्मान समारोह के दौरान बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता सभागार मे मौजूद थे। सम्मान समारोह के बाद डीजे ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने सभी अधिवक्ताओं को संबोधित भी किया।
कई समय से खाली पडे इस पर के कारण कई प्रकरण लंबित भी चल रहे थे ऐसे में एक ज्ञान प्रकाश गुप्ता के इस पद पर जोईन करने के बाद लंबित प्रकरणों पर भी जल्द सुनवाई होने की संभावना है।