हज यात्रियों की टीकाकरण किया गया
अलीपुरा मस्जिद में हज ट्रेनिंग प्रोग्राम
उदयपुर 29 अप्रैल 2024। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजियो के लिए एक दिवसीय हज टीकाकरण प्रोग्राम का अयोज़न आज सोमवार को सुबह 9 बजे से रजा गार्डन अलीपुरा हॉल मे रखा गया था।
जिला हज सयोंजक मोहम्मद अयूब डायर ने बताया यह ट्रेनिंग राजस्थान हज कमेटी उदयपुर द्वारा आयोजित किया गया ,इसमें उदयपुर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उदयपुर खुश्बू शर्मा, अल्पसंख्यक अधिकारी राजसमंद जलालूदीन ने शिरकत कर हाजियो को मुबारक बाद एवं हज यात्रा संबंधी तफ़सीर से जानकारी स्टेट हज कमेटी के ट्रैनर्स द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे मे जानकारी दी गई। जिला उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर से हज पर जाने वाले यात्रियों ने जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर कमेटी मेंबर इसरार मोहम्मद, मुश्ताक अली, फिरोज अहमद शेख, हनीफ शैख़, नासिर खान, रईस खान, सुल्तान बक्श, सरफ़राज़ अहमद, बाबू खान, अशफाक हुसैन, सरफराज़ गुमानी, अहसान बक्श, मक़बूल अहमद ,मोहम्मद सलीम, याहया भाई, साबिर अहमद,अली असगर, डॉ. फारूक अमीन ने अपनी खिदमत दी।