हज तरबियत कैंप कल 3 मई को
कल 3 मई बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा
May 2, 2023, 13:58 IST
उदयपुर 2 मई 2023 । उदयपुर से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले हाजियो के लिए एक तरबियत कैंप का अयोज़न छिपा जमाअत खाना छिपा कॉलोनी मल्लाहतल्लाई मे कल 3 मई बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है।
हज तरबियत कैंप में शहर के आलिम एवं ट्रेनर द्वारा हाजियो को हज के अरकान और हज कमेटी द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दी जाएगी। जिला हज कमेटी के संयोजक मोहम्मद अयूब डायर ने बताया की कैंप मे जिला हज कमेटी के ख़ादिमूल हुज्जाज अपनी सेवाए देंगे और हज गाइड बुक का वितरण भी किया जायेगा।