{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हज यात्रा का सिलसिला शुरू 

राजस्थान से 1 से 8 मई तक फ्लाइट्स

 

उदयपुर 6 मई 2025। राजस्थान से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का सिलसिला 1 मई से शुरू हो चुका है, जो 8 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से हज के लिए उड़ान भरने वाले श्रद्धालुओं को परिवारजनों और समाज के लोगों ने भावभीनी विदाई दी।

उदयपुर के  खांजीपीर, सवीना, मल्ला तलाई, कांजी का हाटा और कई मुस्लिम मोहल्ला से समाज जनों व रिश्तेदारों ने जुलूस के रूप में हाजियों को रवाना किया। इन यात्रियों को 8 मई को जयपुर से हज के लिए फ्लाइट से रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर समाज और परिजनों ने जुलूस के रूप में हाजियों को रवाना किया। फूलों से सजी गाड़ियों में बैठाकर उन्हें विदाई दी गई और रास्ते भर दुआओं की गुजारिश की गई।

समाज के वरिष्ठ लोगों और परिजनों ने हाजियों को गले लगाकर अलविदा कहा और उनकी हज यात्रा की कुबूलियत और सलामती की दुआ की। पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और भावनात्मक विदाई से सराबोर रहा।

हज यात्रियों की रवानगी पर मुबारकबाद

इस अवसर पर उदयपुर हज कमेटी के सदस्य व पूर्व पार्षद फिरोज अहमद शेख ने हज पर जाने वाले हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह मुल्क की तरक्की वह भाईचारे के लिए दुआ करें।