हमेरपुरा ग्रामवासियों का प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
नवसृजित ग्राम पंचायत नीमड़ी में शामिल किए जाने का किया विरोध
उदयपुर 17 अप्रैल 2025। ज़िले के पाटिया थाना क्षेत्र के हमेरपुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम पंचायत पुनर्गठन प्रस्ताव के खिलाफ ज़िला कलेक्ट्री कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नवसृजित ग्राम पंचायत नीमड़ी में उनके गांव को शामिल किए जाने के प्रशासनिक निर्णय का कड़ा विरोध जताया और इस पर तत्काल पुनर्विचार की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमेरपुरा की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक स्थितियां वर्तमान ग्राम पंचायत भोपाखेड़ा के अधिक अनुकूल हैं। ग्राम पंचायत भोपाखेड़ा से गांव की दूरी मात्र 700 मीटर है, जबकि नवसृजित पंचायत नीमड़ी की दूरी करीब 4 किलोमीटर है, जो बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए असुविधाजनक है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने गांव की आपत्तियों को अनदेखा कर यह प्रस्ताव पारित किया है, जबकि दिनांक 17 फरवरी 2025 को ग्रामीणों द्वारा इस प्रस्ताव का लिखित विरोध ज्ञापन उपखंड अधिकारी भीण्डर व विकास अधिकारी भीण्डर को दिया जा चुका है।
प्रदर्शन के दौरान गांव के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर "हमेरपुरा को नीमड़ी पंचायत में नहीं जोड़ो", "जनता की आवाज़ को अनसुना करना बंद करो", जैसे नारे लगाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरना व बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
ग्रामवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को चेताया कि यदि जबरन हमेरपुरा को नीमड़ी ग्राम पंचायत में शामिल किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, किसान और युवा शामिल रहे। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।