×

फतेहसागर के गेट खोले गए, छलकी खुशियां

हर शहरवासी को रहता है इंतज़ार
 

उदयपुर 10 जुलाई 2023। झीलों की नगरी में में 13 फीट भराव क्षमता वाली फतहसागर झील का जलस्तर पूर्ण हो चूका है।  आज शाम पौने आठ बजे जिला कलेक्टर द्वारा गेट खोले गए है। शहरवासियों को फतहसागर के गेट खोलने और ओवरफ्लो होने का हर समय इंतजार रहता है।  

फतहसागर में पानी की आवक मदार नहर के जरिए हो रही है। कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश से थूर की पाल से मदार होकर पानी सीधे फतहसागर पहुंच रहा है। 24 फीट वाले उदयसागर में 22 फीट पानी है। दो दिन पहले इसके दो गेट खोले गए थे।

वहीँ जयपुर मौसम केंद्र ने आज 11 शहरों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। उदयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर और सिरोही में तेज बारिश होने की संभावना है।