हरियाली अमावस्या मेला: झूले एवं स्टॉल हेतु इस बार भी होंगी खुली बोली
निगम राजस्व समिति की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
उदयपुर का विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या का मेला 4 व 5 अगस्त को फतह सागर पाल, सहेलियों की बाड़ी पर नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाएगा। पूर्व की भर्ती इस वर्ष भी यह मेला दो दिवसीय होगा, जिसमें दूसरे दिन केवल महिलाओं का प्रवेश होगा।
नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने बताया कि मेले को पूरी तरह पारंपरिक एवं पारदर्शी आयोजित करने को लेकर महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी ने विशेष निर्देश दिए हैं। महापौर ने मेले में लगने वाली अस्थाई दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में कोई भी परिवर्तन नहीं करने के निर्देश दिए है। इस वर्ष भी खुली बोली द्वारा दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इस वर्ष नगर निगम की आय अधिक हो इसकी कवायद की जाएगी। समिति बैठक में अध्यक्ष अरविंद जारोली ने निगम अधिकारियों से इस प्रकरण पर पूरी चर्चा की है।
500 दुकानें होंगी खुली बोली में
नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि हरियाली अमावस्या मेले में खुली बोली में लगभग 500 दुकानों की खुली बोली लगाई जाएगी। बोली में अधिक से अधिक दुकानदार भाग लेवें एवं पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा ।
महापौर उपमहापौर करेंगे मेला स्थल का निरीक्षण। नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेले स्थल का जायजा नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उप महापौर पारस सिंघवी द्वारा लिया जाएगा। मेला स्थल पर सभी माकूल व्यवस्था उपलब्ध हो ऐसी कार्यवाही करने के निर्देश भी महापौर द्वारा जारी किए गए है। मेले की तैयारी को लेकर महापौर टांक, उपमहापौर सिंघवी, सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या एवं राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारौली के साथ बैठक कर रूप रेखा तैयार की जाएगी। महापौर टांक ने मेले से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहे इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए। मेला संपूर्ण होने तक उपमहापौर पारस सिंघवी, चंद्रकला बोल्या, अरविंद जारोली द्वारा प्रतिदिन मेला कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली जाएगी।
पार्किंग स्थलों पर लगेंगी पोश मशीन
नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बैठक में अवगत कराया की शहर के पार्किंग स्थलों से कभी कभी तय रेट से ज्यादा शुल्क लेने की शिकायते प्राप्त होती है जिस पर सर्वसम्मति से नगर निगम की पार्किंग स्थलों पर पोश मशीन लगाने का निर्णय किया गया जिससे पार्किंग स्थल में वाहन के प्रवेश और निकास का समय नोट हो सके और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से आमजन को बचाया जा सके।
बैठक में गांधी ग्राउंड स्थित बड़े हॉल को यह एमओ टी पर पर देने के साथ ही समिति सदस्य लोकेश कोठारी के प्रस्ताव पर अंबापोल क्षेत्र में पार्किंग स्थल विकसित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति सदस्य आरती वासिटा, मोनिका गुर्जर, राजकुमारी गन्ना, हिदायतुल्लाह, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा, विनोद अग्रवाल, प्रदीप वैष्णव आदि उपस्थित रहें।