हरियाली अमावस्या मेला- झूले एवं स्टॉल हेतु हुई खुली नीलामी
दुकानों झूलों के स्थान की नीलामी
उदयपुर 13 जुलाई 2023। मेवाड़ का विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या का मेला 17 व 18 जुलाई को फतह सागर पाल, सहेलियों की बाड़ी पर नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस बार फतेहसागर छलकने के कारण मेले को लेकर लोगों में विशेष उत्सुकता है
दुकानों झूलों के स्थान की नीलामी
नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया की हरियाली अमावस्या मेले में अस्थाई रूप से नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थान पर झूले एवं स्टॉल हेतु खुली निलामी आज से मेला स्थल सहेलियों की बाडी पर आयोजित की गई । जिसमे सभी इच्छुक व्यक्तियों ने भाग लिया।
नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड) साथ में आवश्यक रूप से लेकर आये। दुकाने पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आवंटित की गई। 2 दिन तक सहेलियों की बाड़ी में नीलामी लगाई जाएगी। नीलामी में भाग लेने वाले दुकानदार आज 10 बजे सहेलियो की बाड़ी पहुंचे।
नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि कुल 700 स्टाल्स की नीलामी की गई जिसमे 8x8 की 200 स्टाल्स और 4x4 की 500 स्टाल्स का आवंटन किया गया।