×

हर्षित फाइटर जेट उड़ाने वाले मेवाड़ के पहले पायलट

अमरचंद बालाकोट, उड़ी और कोविड-19 में कोरोना योद्धाओं का स्वागत में जैसे प्रोजेक्ट में इंवॉल्व

 

बचपन से अपनी इच्छा रखने वाले ये स्टूडेंट इन दिनों फाइटर जेट सुखोई से आसमान की ऊंचाइयां नाप रहे

फाइटर प्लेन उड़ाना हर एयरफोर्स जवान का सपना होता है। कुछ इसी तरह मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ जिले के सैनिक स्कूल से निकले दो स्टूडेंट इन दिनों ऐसे फाइटर प्लेन की उड़ान भर रहे हैं। बचपन से अपनी इच्छा रखने वाले ये स्टूडेंट इन दिनों फाइटर जेट सुखोई से आसमान की ऊंचाइयां नाप रहे हैं। 

चित्तौड़ के हर्षित त्यागी जिले के पहले ऐसे इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर है जिनको फाइटर जेट सुखोई उड़ाने का गौरव मिला है। इसी तरह चित्तौड़ सैनिक स्कूल के ही जयपुर मूल निवासी अमरचंद्र अग्रवाल भी सुखोई उड़ा रहे है। स्क्वॉड्रन लीडर हर्षित त्यागी 2009 के जून महीने में एयर फोर्स जॉइन किया। और अपने सपनों को उड़ान दी।

वहीं 28 वर्षीय अमरचंद अग्रवाल 2010 में उन्होंने एयर फोर्स जॉइन किया और 2014 के जून महीने में उनको रैंक मिली। स्क्वॉड्रन लीडर अमरचंद को भी सुखोई उड़ाने का गौरव प्राप्त हुआ।  2009 में स्कूल की ओर से उन्हें पुणे एयर बेस ले जाया गया, वहां पहली बार उन्हें पायलट बनने की इच्छा हुई। स्क्वॉड्रन लीडर अमरचंद की पोस्टिंग अभी इस वक्त आसाम के डिब्रूगढ़ में है। उन्हें सुखोई में 1000 घंटे की उड़ान भर चुके हैं। आपको बता दे कि अमरचंद बालाकोट, उड़ी और कोविड-19 में कोरोना योद्धाओं का स्वागत में जैसे प्रोजेक्ट में इंवॉल्व रहे हैं।