हाईकोर्ट बेंच मांग-नेताओं को सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रदर्शन
उदयपुर 7 दिसंबर 2024। हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 40 साल से अधिक समय से आंदोलन चल रहा है। हर महीने की सात तारीख को न्यायिक कार्यों के बहिष्कार कर आंदोलन किया जाता है।
जब संसद में हाई कोर्ट बेंच के लेकर सवाल पूछा गया तो जवाब आया कि अभी हाई कोर्ट बेंच को लेकर कोई प्रस्ताव उदयपुर में नहीं है। उसके बाद उदयपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिला।
अधिवक्ताओं ने नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए उदयपुर कोर्ट परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस दौरान ढोल मंजीरा के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और नेताओं को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई।
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि कई सालों से हाई कोर्ट बेंच की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार मेवाड़ वागड़ के इस मुद्दे को पूरा नहीं कर पा रही है। चुनाव के समय में वादे कर लेते हैं लेकिन जब वादे पूरे करने का समय आया तो नेताओं ने दूरी बना ली । ऐसे में अब अधिवक्ताओं ने नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया है।