4 अगस्त को उदयपुर संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी
मानसून की भारी बारिश का इंतज़ार हो सकता है समाप्त
उदयपुर 2 अगस्त 2024। झीलों की नगरी में पिछले कुछ दिनों से मानसून रूठा हुआ है। आकाश में बादल तो खूब छाए रहते है लेकिन बरसे बगैर ही निकल जाते है। अब आगे वाले दिनों में बरसात का सूखा समाप्त होने के आसार है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल आज झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र (Low pressure area) बन गया है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश एवं एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200mm से अधिक) होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
उपरोक्त तंत्र के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय बने रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राज के कोटा, उदयपुर, जयपुर,अजमेर व भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में हलके से मध्यम बारिश के साथ दिनांके 4 अगस्ती को प्रदेश के दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्वी जिले में विशेषतः उदयपुर एवं कोटा संभाग में कहीं कहीं अत्याधिक भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है।