बांसवाड़ा में भारी बारिश
IMD का इन 10 जिलों के लिए अलर्ट
बांसवाडा 20 सितम्बर 2023 । राजस्थान में बीते तीन-चार दिनों से हो रही भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बांसवाड़ा जिले में बारिश के चलते जिले में हजारों हेक्टेयर खेत जलमग्न हो गए हैं। किसानों द्वारा बोई गई फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
बांसवाड़ा जिले में विशेष रूप से मक्का और सोयाबीन की फसल भी इस मौसम में की जाती है। जिसका रकबा करीब 2 लाख हेक्टर माना जा रहा है। बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा, घाटोल, गनोडा, सज्जनगढ़ आनंदपुरी, कुशलगढ़ क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से यहां लगभग सभी खेतों में पानी भर गया है। जिससे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार दोपहर से राजधानी जयपुर में भी बारिश शुरू हो गई है। जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है, जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, गोनेर रोड, जगतपुरा, प्रतापनगर, जेएलएन मार्ग, आदर्श नगर, राजापार्क शामिल हैं।
मौसम विभाग ने जयपुर सहित 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, टोंक, नागौर में भारी बारिश की आशंका है।
बाढ़ का खतरा
भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, जालौर, उदयपुर सहित अन्य जिलों में निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है।
फसलों को हो सकता है नुकसान
भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान हो सकता है। बांसवाड़ा जिले में मक्का और सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि वे नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें।