×

मावली जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले बाप बेटे दोनों शातिर निकले 

शव ठिकाने लगाने के बाद पुलिस के जवानों के पास बैठ पुलिस की कर रहे थे निगरानी 

 

उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र में जघन्य हत्याकांड करने के बाद वहशी दरिंदा कमलेश राजपूत पास में स्थित एक मंदिर में चल रही भजन संध्या में झूम कर नाचते गाते हुए दिखाई दिया तो वही दोनों शातिर बाप बेटा हत्या के बाद भी घटनास्थल के पास बैठ कर पुलिस की हो रही करवाई पर बराबर निगाहें जमा रखी थी।

आरोपी इतने बेखौफ थे की पुलिस के पास बैठकर ही पुलिस से ही वार्तालाप कर रहे थे जैसे कि उन्होंने कुछ किया ही नहीं हो आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि दोनों हत्यारे किस तरह पुलिस के जवानों के पास बैठे हुए हैं। लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन एक एक दिन पुलिस के हाथ चढ़ ही जाता है।