एमबी अस्पताल के बाहर दो महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा
बीच सड़क पर लेटी महिला
Sep 20, 2023, 17:06 IST
उदयपुर 20 सितंबर 2023 । शहर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के बाहर उस समय माहौल गरमा गया जब दो महिलाए आपस में उलझ गई और झगड़ा करने लगी ।
बीच सड़क पर महिलाओं को झगड़ते देख मौके पर कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । इस दौरान एक महिला दूसरी महिला पर मोबाइल लेने का आरोप लगा रही थी तो वहीं दूसरी महिला झगड़ा कर रही महिला पर हाथ की चूड़ी लेने का आरोप लगा रही थी ।
बीच सड़क में झगड़ रही महिलाओं को मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने छुड़वाने का भी प्रयास किया लेकिन झगड़ा कर रही एक महिला ने छुड़वा रहे लोगों के साथ भी गाली गलौज कर दी । इसके बाद सभी लोग झगड़ा कर रही महिलाओं को छोड़ दूर जाकर खड़े हो गए। इस दौरान एक महिला बीच सड़क पर लेट कर हंगामा करती रही।