एक देश, एक धड़कन के तहत ऐतिहासिक स्थान हुए रोशन
नागदा स्थित ऐतिहासिक सहस्त्रबाहु मंदिर - सास-बहू मंदिर पर की गई रोशनी
Updated: May 16, 2025, 12:20 IST
उदयपुर 16 मई 2025 । पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आंतकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में वीर जवानों और राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से संस्कृति मंत्रालय ने ‘एक देश एक धड़कन’ 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत की है।
पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग भी स्मारकों को तिरंगे की आभा से रोशन करके अभियान में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। इसी क्रम में उदयपुर में नागदा स्थित ऐतिहासिक सहस्त्रबाहु मंदिर - सास-बहू मंदिर पर की गई रोशनी।