{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विधायक को हिस्ट्रीशीटर, किलर बता पुरे गांव में लगाए आपत्तिजनक पर्चे 

विधायक ने कहा बदनाम करने की साजिश, पुलिस करेगी कठोर कार्यवाही

 


उदयपुर, 15 फरवरी 2025 - ज़िले की वल्लभनगर से भाजपा विधायक उदयलाल डांगी के खिलाफ रात के अंधेरे में उन्हें हिस्ट्रीशीटर, किलर और तस्कर बताते हुए उनके नाम से इस तरह के पर्चे छापकर बांटे का मामला सामने आया है। इस पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए विरोधियों द्वारा बदनाम करने का आरोप लगाया है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीते 5 महीने से हर महीने में 2 बार इस तरह के पर्चे सामने आ रहे हैं जहां अज्ञात लोग वल्लभनगर के गांवों में रात में इस तरह के पर्चे फेंक कर जा रहे हैं। इनमे से कुछ पर्चों में विधायक पर कर्मचारियों से मासिक बंधी लेने जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं। लोगों द्वारा रात के अंधेरे में वल्लभनगर के रूंडेड़ा, कोर्ट परिसर और नवानिया गांव की गलियो में यह पर्चे फेंके जा रहे हैं। 

दो पेज के पर्चे में विधायक उदयलाल डांगी के खिलाफ अपशब्दों शब्दों का प्रयोग करते हुए जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की है। विधायक को किसानों की जमीनों पर कब्जा करने वाला, हिस्ट्रीशीटर, हत्या का आरोपी, तस्कर बताया जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर महीने में पहली बार पर्चे बंटे तो विधायक के पीए हेमंत चौबीसा ने अज्ञात के खिलाफ वल्लभनगर थाने में रिपोर्ट दी थी। 

इसके बाद से पर्चे फेंकने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए वल्लभनगर तहसील परिसर में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए। यहां पहले पर्चे मिले थे, हालांकि पुलिस अभी किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। मामले पर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा मैं जनता की सेवा और विकास को लेकर काम कर रहा हूं। मेरा फोकस इसी पर है। उनका कहना है की  इस तरह के पर्चे बांटकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा की निवेदक में पटेल समाज लिखा हुआ है, जबकि पटेल समाज उनका अपना है।

 उन्होंने आरोप लगाया की यह साजिश विपक्षी नेताओं की है। पहली बार हाथ से लिखे और अब टाइप किए हुए पर्चे बांटे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा नवानिया गांव में पर्चे बंटे हैं।

वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने इस मामले पर कहा विधायक की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया की विशेष जगहों पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं।