{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Dungarpur: साबला के रीछा गांव से 2 महीने के बच्चे में HMPV की पुष्टि

ज़िले से सबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-HMPV वायरस की पुष्टि 

डूंगरपुर जिले के साबला क्षेत्र के रीछा गांव से एक 2 महीने के बच्चे में कोरोना जैसे चीनी वायरस की पुष्टि हुई है। बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है। बच्चा 12 दिनों से गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती है। बच्चा अभी स्वस्थ बताया जा रहा है। 

डूंगरपुर के साबला क्षेत्र के एक 2 महीने के बच्चे को सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के मोडासा लेकर गए। जहा बच्चे को आराम नहीं मिलने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के अहमदाबाद स्थित ऑरेंज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बच्चे  की जांच की गई। जिसमे बच्चे ने HMPV वायरस पॉजिटिव मिला। फिलहाल बच्चे का इलाज गुजरात के अहमदाबाद में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इधर डूंगरपुर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास मामले की अधिकृत जानकारी नहीं आई है लेकिन मीडिया से मिली जानकारी पर। विभाग बच्चे के परिवार को ट्रैक करने में जुटा है।अलग से लगाना

News-चाइनीज मांझा की बिक्री, भण्डारण, विक्रय पर प्रतिबंध

डूंगरपुर 7 जनवरी। डूंगरपुर जिले की सीमा में मकर सक्रान्ति पर्व, 2025 पर पतंगबाजी के लिए चाईनीज मांझा से दुपहिया वाहन चालकों, पक्षियों को नुकसान के साथ ही विद्युत का सुचालन होने के कारण विद्युत तारों के सम्पर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उडाने वाले को भी नुकसान पहुंचाता है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत निहित प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं मानव, पशु पक्षियों की जान के खतरे तथा विद्युत प्रयारण को बाधा रहित बनाये रखने के लिए ‘‘धातु निर्मित मांझा‘‘ (पतंग उडाने के लिये पक्का धागा, नायलोन, प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक, टोक्सीक मेटेरियल यथा आयरन पाउडर का बना हो) की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग डूंगरपुर जिले की राजस्व सीमा, क्षेत्राधिकारिता में निषेध प्रतिबंधित किये जाने का आदेश जारी किया गया है। 

कोई भी व्यक्ति यदि उपरोक्त प्रकार के मांझों का भण्डारण, विक्रय या परिवहन करेगा तो उसके विरूद्व तथा उचित सम्यक कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी। आमजन के लिए यह भी निषेध किया गया है कि पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए प्रातः 6 से 8 बजे तथा सायं 5 से 7 बजे की समयावधि में पतंगबाजी पर भी प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश की अवहेलना या उल्लंघन किए जाने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत  दण्डनीय उपराध होगा तथा अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व नियमानुसार अभियोग चलाया जायेगा।

News-सड़क सुरक्षा माह और साइबर जागरुकता अभियान

डूंगरपुर, 7 जनवरी। डूंगरपुर जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह और साइबर जागरुकता अभियान का आगाज किया गया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने जिला कलक्ट्रेट से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हॉस्पिटल मोड़, नया बस स्टैंड, होते हुए लक्ष्मण ग्राउंड पहुंचकर बाइक रैली का समापन हुआ। रैली में पुलिस, परिवहन, ऑटो डीलर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों के बारे में जागरुकता लाना है। एक माह तक सेमिनार, कार्यशालाएं, रैलियां, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, कार में सीट बेल्ट लगाना और ओवर स्पीडिंग से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा।

हेलमेट को बोझ न समझें, यह जान बचा सकता है- जिला कलक्टर

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत अहम है। अभियान के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने से सड़क दुर्घटना में जनहानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा सहित अन्य अधिकारी व अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

साइबर जागरुकता अभियान बुकलेट का विमोचन

साइबर जागरुकता अभियान के तहत फर्जी क्रेडिट मेसेज फ्रॉड, फर्जी लोन एप, वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड, फर्जी हेल्पलाइन नंबर, ऑनलाइन खरीदारी आदि के नाम पर आमजन से होने वाली धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को रोकने के लिए डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सेन की पहल पर जिले में साइबर जागरुकता अभियान शुरू हुआ।  इस अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने साइबर क्राइम पुलिस  थाना, डूंगरपुर की ओर से तैयार की गई ष्साइबर जागरुकता अभियानष् बुकलेट का विमोचन किया । बुकलेट के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों से बचाव व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के टिप्स

पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि किसी अनजान कॉल पर विश्वास कर व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी शेयर नहीं करनी है। किसी एप या वेबसाइट पर किसी लिंक पर क्लिक न करें।  फोन पर कोई पुलिस अधिकारी बनकर कानूनी कार्यवाही का डर दिखाकर पैसों की मांग करें तो विश्वास न करें और नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें। सोशल मीडिया पर किसी अनजान से दोस्ती न करें। अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड नंबर का एसएमएस अलर्ट एक्टिव रखें और अनावश्यक एप्लिकेशन डाउनलोड करने से बचें।