भारी बारिश के चलते उदयपुर के सभी स्कूलों में कल का अवकाश घोषित
बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर
राजस्थान में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के कारण राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उदयपुर समेत कई जिलों में 2 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होने के साथ ही हादसा होने की संभावना हैं। जिसको देखते हुए ज़िला प्रशासन ने 24 अगस्त ज़िले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी हैं। लेकिन सभी अध्यापक एवं अन्य कार्मिक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। वहीं ग्रामीण ओलंपिक की तैयारी जारी रहेंगी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज (मंगलवार), 23 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बारां और आस-पास के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि राजसमंद, नागौर और जोधपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी है.