×

वल्लभनगर के बाठेड़ा गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से एक केलूपोश मकान ढहा

मकान के अंदर रह रही हमीदा बेगम और उसके बच्चों ने भागकर जान बचाई

 

उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा के ढावा ग्राम पंचायत के बाठेड़ा की सराय में एक आकाशीय बिजली गिरने से एक केलूपोश मकान ढह गया उस समय मकान के अंदर रह रही हमीदा बेगम और उसके बच्चों ने भागकर जान बचाई। 

बताया जा रहा है कि हमीदा बेगम अपने बच्चों के साथ में रहती है और शुक्रवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मकान ढह गया। गनीमत रही की उस समय कोई जनहानि नहीं हुई । 

हमीदा बेगम विधवा है और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास की योजनाएं का लाभ भी नहीं मिला है कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को गुहार लगाई फिर भी विधवा और उसके बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया है। हमीदा बेगम ने कहा कि कई बार उसने पंचायत में अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी फिर भी उनके द्वारा नहीं सुना गया जिससे आज इस तरह की विपदा आ पड़ी है।