{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आवासन मंडल द्वारा EWS और LIG वर्ग के लिए निकाली गई लॉटरी

EWS वर्ग के लिए 131 मकानों और LIG वर्ग के लिए 81 मकानों की लॉटरी निकाली गई

 

उदयपुर- राज्य सरकार के निर्देश पर आवासन मंडल ने गुरूवार को EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और LIG (कम आय समूह) के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया। इस मौके पर आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त एस.के. चौबीसा ने बताया  की कि विभाग की ओर से ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 131 मकानों और एलआईजी वर्ग के लिए 81 मकानों की लॉटरी निकाली गई।

उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 9868 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि एलआईजी वर्ग के लिए 13043 आवेदन आए थे। गुरूवार को नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच पर इस लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों आवेदनकर्ताओं की भीड़ मौजूद थी, जो अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 

लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह से सरकार के निर्धारित नियमों के तहत की गई और इसमें आवेदन ऑनलाइन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया के दौरान आवेदकों में उत्साह और उम्मीद का माहौल था, लेकिन जिनके नाम लॉटरी में नहीं आए, उनके चेहरों पर मायूसी छा गई। 

आवासन मंडल ने स्पष्ट किया कि जिन आवेदकों के नाम लॉटरी में नहीं आए, उन्हें जल्द ही उनकी जमा राशि वापस कर दी जाएगी। वहीं, जिनके नाम लॉटरी में आए हैं, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के तहत  प्रक्रिया को जल्द पूरा कर मकान आवंटित किए जाएंगे। 

इस अवसर पर एस.के. चौबीसा ने कहा कि आवासन मंडल का प्रयास है कि हर जरूरतमंद को घर मिल सके, और आगामी दिनों में इस तरह की और लॉटरी प्रक्रियाएं भी आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को आवास की सुविधा मिल सके।