×

आधार से NPS खाता ऐसे करें लिंक

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सरकार की रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है

 

उदयपुर, 27 फरवरी 2024। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सरकार की रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 को इसे लॉन्च किया गया था। इस तारीख के बाद ज्वाइन करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना जरूरी है। 2009 के बाद से इस योजना को प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी खोल दिया गया। 

जालसाजी को कम करने के लिए, भारतीय सरकार ने विभिन्न योजनाओं को व्यक्तिगत दस्तावेजों के साथ लिंक करने का कदम उठाया है। पेंशन खाते में आधार कार्ड की जानकारी जोड़ना भी इन्हीं क़दमों में से एक है। एनपीएस आधार लिंक के साथ लोग डाटा को सेंट्रल रिपॉसिट्री में सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना किसी परेशानी के पेंशन के लिए क्लेम भी कर सकते हैं।

आधार से NPS खाता ऐसे करें लिंक

1 सबसे पहले https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर एनपीएस खाते में लॉग इन करें।

2 इसके बाद आपको “अपडेट डिटेल” सेक्शन पर क्लिक करें, यहां “अपडेट आधार/ पता डिटेल” ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

3 अगले स्टेप में आपको आधार संख्या अंकित करनी है और इसके बाद “OTP जनरेट” बटन पर क्लिक करें।

4 इसके बाद लिंकिंग प्रोसेस शुरु करने के लिए NSDL e-Gov पर Proceed बटन पर क्लिक करें।

5 ऐसा करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को दिए गए बॉक्स में डाल दें।

6 इसके बाद continue बटन पर क्लिक करें। सफल ऑथेंटिकेशन के बाद आपका आधार NPS खाते से जुड़ जाएगा।