×

रौनक जैन अध्यक्ष, प्रतिभा जैन सचिव मनोनीत

भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स संस्थान  उदयपुर शाखा के चुनाव सम्पन्न
 

उदयपुर 27 फरवरी 2024। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स संस्थान की उदयपुर शाखा के वर्ष 2024-2025 के लिये नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गये।

सीए रौनक जैन को अध्यक्ष, सीए राहुल माहेश्वरी उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष, सीए प्रतिभा जैन सचिव, सीए हितेश भदादा सीकासा अध्यक्ष, सीए शैलेन्द्र कुणावत, सीए चिराग धर्मावत, सीए अभिषेक संचेती को सदस्य मनोनीत किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि उदयपुर शाखा में 2000 से अधिक चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स व 4500 से अधिक विद्यार्थी रजिस्टर्ड है, उन्होने बताया कि उदयपुर शाखा को नई ऊँचाइयों पर पहुचाने व सीए सदस्यों के अकादमिक ज्ञान वृद्वि हेतू नियमित कान्फ्रेन्स तथा कोसेर्ज व सीए विद्यार्थियों के विकास और उत्थान के लिये विशेष प्रयास किये जायेगें।